मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (leader Rakesh Tikait) ने शनिवार को ईटीवी भारत की टीम से कहा कि 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलती है.
राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत की टीम द्वारा शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan movie pathan) का विरोध पर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि सरकार इनकी है. बीजेपी इसका प्रचार प्रसार कर रही है. सरकार इस पर सेंसर बोर्ड से कहकर रोक क्यों नहीं लगवा देती है. देश में सरकार की योजनाएं लागू नहीं हो रही हैं. यह सरकार झूठ बोलती है. यह जो नीति बोलती है उसे ही लागू कर ले. उन्होंने पानीपत खटीमा मार्ग निर्माण बंद कराने पर कहा कि अधिकारियों से अंडरपास की सहमति की बात हुई है. जिसे जल्द ही सुधार दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने गन्ने का मूल्य 550 रुपए प्रति कुंतल करने को कहा.
बीकेयू नेता राकेश टिकैत (BKU leader Rakesh Tikait) ने भगवा के सवाल पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झूठ बोलते हैं कि भगवा हमारा है. यह चोरी करते हैं. यह भगवा समाज का है. युवाओं के लिए उन्होंने नशे से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए. नशा परिवार को तोड़ता है.जो आर्थिक बोझ हमारे ऊपर पड़ रहा है. उससे लाभ भी मिलेगा.