मुजफ्फरनगर:17 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर ईटीवी संवाददाता ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक से बातचीत की. बातचीत में धर्मेंद्र मलिक ने बताया पूरे विश्व के किसानों को एक मंच पर लाने के लिए भारतीय किसान यूनियन, कर्नाटक राज्य रैयत संघ, स्पेन के किसान संगठन व ब्राजील के एक किसान संगठन द्वारा 17 अप्रेल 1993 को 'ला विया कम्पेसिन' नामक मंच तैयार किया.
इस साल कोविड-19 के चलते भारतीय किसान यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों को यह नारा दिया है कि 'घर पर रहें खेत पर रहें, लेकिन किसान चुप न रहे. भारतीय किसान यूनियन सरकार से मांग की है कि किसानों के लिए अलग से एक पैकेज 1.5 लाख करोड़ का घोषित किया जाए.