मुजफ्फरनगर:प्रदेश की योगी सरकार में दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जिले से विधायक कपिल देव और विजय कश्यप को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके शपथ लेने की खबर जैसे ही कार्यकर्ताओं तक पहुंची उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया.
विधायक कपिल देव दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वहीं विजय कश्यप भी दूसरी बार चरथावल सीट से चुनाव लड़े और विधायक चुने गए. बीजेपी जिला महामंत्री हरीश अहलावत ने बताया कि आज जिले के लिए बड़ी खुशी का दिन है. योगी जी की सरकार में हमारे जिले से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. विधायक कपिल देव और विजय कश्यप को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की जीत कहा. उन्होंने कहा कि दोनों ही विधायक जनप्रिय हैं. हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं.