उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के दो विधायक योगी मंत्रिमंडल में शामिल, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दो विधायक योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. विधायक कपिल देव और विजय कश्यप को राज्य मंत्री बनाया गया है. इससे जिले में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर आतिशबाजी और ढोल बजाकर खुशी जाहिर की.

जानकारी देते बीजेपी जिला महामंत्री हरीश अहलावत.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:12 PM IST

मुजफ्फरनगर:प्रदेश की योगी सरकार में दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जिले से विधायक कपिल देव और विजय कश्यप को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके शपथ लेने की खबर जैसे ही ​कार्यकर्ताओं तक पहुंची उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया.

जानकारी देते बीजेपी जिला महामंत्री हरीश अहलावत.

विधायक कपिल देव दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वहीं विजय कश्यप भी दूसरी बार चरथावल सीट से चुनाव लड़े और विधायक चुने गए. बीजेपी जिला महामंत्री हरीश अहलावत ने बताया कि आज जिले के लिए बड़ी खुशी का दिन है. योगी जी की सरकार में हमारे जिले से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. विधायक कपिल देव और विजय कश्यप को मंत्री मंडल में शामिल किये जाने पर उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं की जीत कहा. उन्होंने कहा ​कि दोनों ही विधायक जनप्रिय हैं. हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं.

पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ

बीजेपी जिला महामंत्री हरीश अहलावत का कहना है कि आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जिस तरह से जिले के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है, उससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. पार्टी पदाधिकारियों ने जिस तरह से दोनों विधायकों पर भरोसा जताया है, उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक बढ़ गया है. अब पार्टी को जनपद में एक नई ऊंचाई की ओर ले जाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details