उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां के मुस्लिम पीड़ितों को पाकिस्तान दे नागरिकता: भाजपा विधायक - मुजफ्फरनगर ताजा समाचार

भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार बीजेपी विधायक ने कहा है कि पाकिस्तान को भी ऐसा ही नागरिकता कानून बनाना चाहिए, जिससे पाकिस्तान के पीड़ित यहां आकर नागरिकता ले सकें.

etv bharat
भाजपा विधायक ने पाकिस्तान पर की टिप्पणी.

By

Published : Jan 10, 2020, 7:46 PM IST

मुजफ्फरनगर: भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. विक्रम सैनी ने कहा कि पाकिस्तान को भी ऐसा ही नागरिकता कानून बनाना चाहिए, जिससे यहां के पीड़ित मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं और पाकिस्तान के पीड़ित यहां आकर नागरिकता ले सकें. उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर कहा कि उन्हें जेएनयू में नहीं जाना चाहिए था.

भाजपा विधायक ने पाकिस्तान पर की टिप्पणी.
पाकिस्तान पर की टिप्पणी
खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी शुक्रवार को 2013 के दंगों के मामलों में मुजफ्फरनगर कोर्ट में अपनी तारीख पर पहुंचे थे. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूछे सवाल पर जवाब देते उन्होंंने कहा कि यह कानून गलत नहीं है, बल्कि विपक्ष लोगों को गलत जानकारी दे रहा है. इस कानून के खिलाफ जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे खुद नहीं जानते हैं कि वह प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.


वहीं फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर बोलते हुए भाजपा विधायक ने कहा की उन्हें जेएनयू में नहीं जाना चाहिए था. वहां देश के खिलाफ मंच है, किसी अभिनेता या अभिनेत्री को वहां नहीं जाना चाहिए. देश के नागरिकों को सोचना चाहिए कि देश के खिलाफ मंच पर जाने वाले की फिल्म देखनी चाहिए या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details