उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सत्ता में होती तो नहीं होता राम मंदिर का निर्माण: विक्रम सैनी - मुजफ्फरनगर खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी

यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती तो राम मंदिर का निर्माण नहीं होता.

भाजपा विधायक विक्रम सैनी का विपक्ष पर हमला.
भाजपा विधायक विक्रम सैनी का विपक्ष पर हमला.

By

Published : Sep 18, 2020, 5:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने गुरुवार को कोविड-19 सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान भाजपा विधायक ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. विधायक ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में अगर कांग्रेस की सरकार होती तो राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता. इस दौरान विक्रम सैनी ने कोरोना काल में योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी योगी सरकार ने जनता का ख्याल रखा.

भाजपा विधायक विक्रम सैनी का विपक्ष पर हमला.

सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है
विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि कोरोना काल में सीएम योगी ने महीने में दो बार राशन वितरित कराया. वहीं अब पीएम मोदी के जन्मदिन को देखते हुए देश भर में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके चलते देश भर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, पौधारोपण किया जा रहा है. इसके साथ ही गरीबों को फल वितरित किए जा रहे हैं. बीजेपी विधायक ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मायावती का जन्मदिन होता तो प्रदेश में नोटों की माला और पैसों के लिफाफे की डिमांड होती.

राजस्थान सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहे लाल पत्थर को रोके जाने के सवाल पर विधायक ने कांग्रेस पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी न किसी बहाने राम मंदिर निर्माण कार्य में अड़ंगा लगाती है. उनका कहना है कि अगर सत्ता में कांग्रेस सरकार होती तो राम मंदिर का निर्माण नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details