उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बीजेपी MLA ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की - बीजेपी विधायक विक्रम सैनी

यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की वकालत की है. इसके साथ ही कांग्रेस और सपा में जुड़े विशेष समुदाय के लोगों को अशिक्षित बताया है. उन्होंने जनसंख्या वृद्धि से खेती की जमीनों पर रिहायशी मकान बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की.

bjp mla agreed to enact population control law
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जताई सहमति

By

Published : Jul 15, 2020, 7:11 PM IST

मुजफ्फरनगर:भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में जुड़े विशेष समुदाय के लोगों को अशिक्षित बताया. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की तरफ से प्रदेश के मुखिया को लिखे गए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है.

बीजेपी विधायक ने जनसंख्या वृद्धि से खेती की जमीनों पर रिहायशी मकान बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने दो से ज्यादा बच्चों वाले व्यक्ति को चुनाव न लड़ने की अपील भी की है. खुद चार बच्चों के पिता होने पर भाजपा विधायक ने कहा कि अगर यह कानून लागू हुआ तो सरकार चाहे तो मैं भी चुनाव नहीं लड़ सकूंगा.

भाजपा विधायक जनसंख्या नियंत्रण कानून से सहमत
बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जनसंख्या कानून को लेकर पूर्ण रूप से सहमत हूं. इसके लिए कठोर कानून बनाना पड़ेगा, क्योंकि हमारी जनसंख्या बढ़ती जा रही है और खेती की जमीन कम पड़ रही है. खेती की जमीन पर रिहायशी मकान बन रहे हैं, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि जब मंत्री संजीव बालियान मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे थे, उस समय मैं भी वहीं मौजूद था. कहा कि मैं जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने का समर्थन करता हूं. मानता हूं कि आने वाले पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चों वालों को चुनाव न लड़ने दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मेरे चार बच्चे हैं, अगर सरकार चाहे तो मैं भी चुनाव नहीं लडूंगा.

दो बच्चे वाले ही चुवान लड़ें
देश की भलाई के लिए चुनाव वही लड़े जिसके दो बच्चे हों. उन्होंने कहा कि एमरजेंसी तो नहीं लगेगी, क्योंकि पीएम मोदी की बात सभी मानते हैं. एक बार जमसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए तो सब मान जाएंगे. कुछ विपक्षी दल जैसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक तबके को भड़काती हैं, इसलिए कुछ लोग विरोध करते हैं. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में जुड़े विशेष समुदाय के लोगों को अशिक्षित बताया. कहा यह अशिक्षित हैं, उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. मगर पढ़ा लिखा तबका सब जानता है, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details