मुजफ्फरनगर:बुढ़ाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने. यदि विपक्ष को प्रधानमंत्री बनना है तो वह पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़े. वहां की जनता जरूर उन्हें प्रधानमंत्री बना देगी.
जिले के कस्बा बुढ़ाना के शंकर पैलेस में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने महागठबंधन पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी बार देश में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.