उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बीजेपी विधायक ने साधा महागठबंधन पर निशाना, कहा- पाकिस्तान जाकर लड़े चुनाव - narendra modi

मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना के शंकर पैलेस में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी ने विपक्ष पर कसा तंज

By

Published : Mar 20, 2019, 11:36 PM IST

मुजफ्फरनगर:बुढ़ाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने. यदि विपक्ष को प्रधानमंत्री बनना है तो वह पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़े. वहां की जनता जरूर उन्हें प्रधानमंत्री बना देगी.

बीजेपी विधायक ने विपक्ष पर कसा तंज.

जिले के कस्बा बुढ़ाना के शंकर पैलेस में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने महागठबंधन पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी बार देश में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.

महागठबंधन पर हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को अपना प्रधानमंत्री बनाना है तो वह पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़े. वहां प्रधानमंत्री महागठबंधन का बन सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक उमेश मलिक ने कहा कि विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांग रहा है.

बिना नाम लिए राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वरिष्ठ नेता और बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता आतंकवादी को भी जी कहते हैं. अगर गठबंधन आतंकियों को भी सम्मान देना चाहता है, तो वह पाकिस्तान जाए और वहां चुनाव लड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details