उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हैदराबाद एनकांउटर पर बीजेपी विधायक ने जताया समर्थन - हैदराबाद गैंगरेप मामला

पूरे देश में हैदराबाद एनकांउटर पर महिलाओं ने काफी समर्थन किया है. वहीं मुजफ्फरनगर के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने भी इस मामले पर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों का यही हश्र होना चाहिए.

etv bharat
हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी एमएलए ने किया समर्थन

By

Published : Dec 7, 2019, 7:24 AM IST

मुजफ्फरनगर: हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर करने वाले हैदराबाद पुलिस को देशभर में बधाई दी जा रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह के घिनौने अपराध करने वालों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए. मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा के भाजपा विधायक ने भी हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी एमएलए ने किया समर्थन

जैसा भारत देश चाहता था वैसा ही पुलिस ने दंड दिया-
हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह से मुठभेड़ में मार गिराया. उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि उस बेटी को न्याय मिला है. जैसा पूरा भारत देश चाहता था वैस ही पुलिस ने उन्हें दंड दिया है. एनकाउंटर में उन्हें मारा है, उसी जगह पर उन्हें मारा है जहां उन्होंने दुष्कर्म किया था.

ऐसे जघन्य अपराध करने वालों का यही हश्र होना चाहिए. यह जो न्याय हुआ है सही है और ऐसा कानून बनना चाहिए. पुलिस ने उनको मारकर ठीक किया है मैं इसका समर्थन करता हूं.
-विक्रम सैनी, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details