उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव कांड के दोषियों को सही जगह पहुंचाया जाएगा: भाजपा विधायक - बीजेपी एमएलए पहुंचे मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के विधायक संगीत सोम निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हैदराबाद कांड में आरोपियों को पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया, वह अच्छा काम है.

etv bharat
उन्नाव कांड के दोषियों को सही जगह पहुंचाया जाएगा

By

Published : Dec 7, 2019, 9:27 PM IST

मुजफ्फरनगर: भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को कोर्ट में सेम डे ही सजा मिलनी चाहिए. उन्नाव कांड को लेकर उन्होंने कहा कि उन्नाव कांड के दोषियों को सही जगह पहुंचाया जाएगा. मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम शनिवार को मुजफ्फरनगर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

उन्नाव कांड के दोषियों को सजा दिलाने की बीजेपी विधायक ने कही बात.

हैदराबाद पुलिस को देना चाहिए रिवार्ड: बीजेपी विधायक
भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से हैदराबाद कांड के दुष्कर्मियों को एनकाउंटर में मारा गया, वह अच्छी बात है. मुझे लगता है कि दुष्कर्म के आरोपियों को कोर्ट को भी सेम डे ही सजा देनी चाहिए. जिस तरह से हैदराबाद कांड के दुष्कर्मियों ने पुलिस से ​हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया और बाद में पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया, वह अच्छा काम है. विधायक संगीत सोम ने इस मामले में पुलिस को रिवार्ड दिए जाने की बात भी कही.

बीजेपी विधायक ने कहा कि कानून को मजबूत बनाना चाहिए और कानून मजबूत बन भी रहा है. उन्होंने कहा कि उन्नाव कांड के दोषियों सही जगह पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details