मुजफ्फरनगरः .....अभी गिरफ्तारी होगी और एकतरफ से लाठी बजवाऊंगा, उन्हें ऐसा सबक सिखा दिया जाएगा, ध्यान रखेंगे पूरी जिंदगी, बहुत दिनों से गुंडागर्दी कर रहे हैं, वह वहां पर है न, उनकी आज बदमाशी निकल जाएगी.....यह बयान भाजपा विधायक उमेश मलिक का है. यह बयान उन्होंने तब दिया जब दो समुदायों के बच्चों में हुई कहासुनी के बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. संघर्ष में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. अस्पताल में ही भाजपा विधायक ने विशेष समुदाय पर बेतुका बयान दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
भाजपा विधायक ने विशेष समुदाय पर दिया बेतुका बयान. दों संप्रदाय के लोगों के बीच हुई थी झड़प
बुढ़ाना से बीजेपी विधायक उमेश मलिक का बेतुका बयान चर्चा का विषय बन गया है. गुरुवार को दो संप्रदाय के बीच मामूली झगड़े के मामले में विधायक ने कहा कि इस मामले में एकतरफा लाठी बजवाऊंगा, आज उन्हें ऐसा सबक सिखा दिया जाएगा कि ध्यान रखेगे पूरी जिंदगी, उनकी गिरफ्तारी होगी.
महिला समेत तीन गंभीर घायल
हॉस्पिटल में घायलों से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने कहा कि आरोपी पक्ष बहुत दिनों से गुंडागर्दी कर रहे हैं, उनकी बदमाशी निकल जाएगी. बता दें कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के भारत टॉकीज में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर दंगा मामले में बीजेपी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कोर्ट में अर्जी
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के भारत टॉकीज में दो संप्रदाय यादेव पाल और साजिद के छोटे बच्चों में कहासुनी पर मामूली विवाद हो गया था लेकिन बच्चों का मामूली विवाद जैसे ही बड़ों के बीच पहुंचा तो दोनों संप्रदाय के लोगों के बीच कहासुनी पर खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में यादेव पाल पक्ष के महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से पथराव में घायल हो गए. खूनी संघर्ष की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया. बहरहाल पुलिस अधिकारियों की मानें तो अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर के अनुसार मामले पर कड़ी कारीवाई की जाएगी.