मुजफ्फरनगर:जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की खुशी में मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के बिगड़े बोल सामने आए. उन्होंने कहा कि जो कुंवारे हैं उनकी शादी वह अब कश्मीर में करा देंगे.
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जो कुंवारे हैं उनकी शादी कश्मीरी लड़की से करा देंगे
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक के विवादित बोल सामने आए हैं. उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुंवारे हैं उनकी शादी वह कश्मीरी लड़की से करा देंगे.
विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मुस्लिम कार्यकर्ताओं को भी खुशी मनानी चाहिये. मुस्लिम युवक वहीं शादी करें. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से पूरा देश खुश है. वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था. वहां की लड़की अगर किसी दूसरे प्रदेश के लड़के से शादी कर लेती थी तो उसकी नागरिकता खत्म कर दी जाती थी. भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग. लेकिन 370 हटने के बाद अब एक देश एक विधान होगा.
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि अब यहां योगी जी की पुलिस है. कोई कुछ नहीं करेगा. यदि कोई चूं भी करेगा तो योगी जी की पुलिस उसका इलाज कर देगी. कोई बोला तो उसकी टांगें तुड़वा देंगे. उनके संबोधन को लेकर जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो वह बोले कि कश्मीर में पहले महिलाओं पर बहुत अत्याचार था. वह अत्याचार अमित शाह जी ने खत्म किया है.