उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव को पाकिस्तान जाकर राजनीति करने की दी सलाह - budhana assembly

यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के एक बयान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उमेश मलिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बेतुका बयान दिया है.

बीजेपी विधायक उमेश मलिक
बीजेपी विधायक उमेश मलिक

By

Published : Mar 11, 2021, 6:42 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक के एक बयान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिढावली गांव में भाजपा कार्यकर्ता के सम्मान समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उमेश मलिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बेतुका बयान दिया था. विधायक ने अखिलेश यादव को पाकिस्तान में जाकर सरकार बनाने की बात वीडियो में कह रहे हैं.

बीजेपी विधायक उमेश मलिक.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में विधायक उमेश मलिक ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा की कोरोना वैक्सीन न लगवाने पर और अपनी सरकार आने पर वैक्सीन लगवाने के बयान पर हमला किया है. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बोल रहे हैं कि हिंदुस्तान में तो सपा की सरकार अब कभी नहीं बनेगी और अगर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना है तो पाकिस्तान में जाकर अपनी सरकार बना लो. यह सपना आपका पाकिस्तान में ही पूरा हो सकता है.

संप्रदायिक दंगे पर राजनीति करने का आरोप
बुधवार को वॉयरल वीडियो के बारे में जब मीडिया ने भाजपा विधायक उमेश मलिक की तो उन्होंने अपने बयान को स्वीकार तो किया ही इसके साथ ही उन्होंने 2013 में हुए मुजफ्फरनगर के दंगे पर भी ध्यान देते हुए अखिलेश यादव को संप्रदायिक दंगे कराकर राजनीति करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details