मुजफ्फरनगर: सिसोली गांव में विधायक पर हुए हमले में केंद्रीय मंत्री और भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर डाला. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने थाने में उपस्थित एसएसपी को भी कड़ी भाषा में कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को नामजद करते हुए और कुछ अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
विधायक की गाड़ी पर हमले पर मंत्री संजीव बालियान का बयान, उम्मीद है कायम रहेगा कानून राज - केंद्रीय मंत्री
सिसोली गांव में विधायक पर हुए हमले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सबको अपने कार्यकर्ता प्यारे होते हैं और मैं उम्मीद करुंगा कि आज के बाद जनपद में कानून का राज कायम रहेगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को राकेश टिकैत के पैतृक गांव सिसौली में बीजेपी की बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर उस समय बीकेयू कार्यकर्ताओ और किसानो ने हमला बोल दिया जब विधायक जी अपने गाड़ी से सिसौली के एक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वापिस जा रहे थे. उसी दौरान 20 से 25 लोगों ने विधायक जी की गाड़ी पर काला तेल डालते हुए जमकर पथराव कर डाला जिसमे विधायक जी के गनर और सहायक सहित चार लोग घायल हो गये.
इस दौरान पुलिस फोर्स भी भीड़ के चुंगल से विधायक जी की गाड़ी को बचाते नजर आई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. भीड़ में मौजूद लोगों ने विधायक जी को वहां से खदेड़ दिया. घटना के बाद सम्बंधित भौराकलां थाने में बीजेपी के विधायक और मंत्रियों के साथ साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गये. हालत को देखते हुए खुद जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद घटना में घायल बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमेंद्र मुखिया द्धारा इस मामले में 9 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ 307, 332 और 427 जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया. तब जाकर बीजेपी का तो गुस्सा शांत हो गया.
केंद्रीय मंत्री ने एसएसपी को भी दे डाली चेतावनी
जिसके बाद थाने में ही शुरू हो गई बीजेपी के नेताओ की माईक से भाषण बाजी में, बीजेपी मंत्री संजीव बालियान ने तो साफ तौर पर कह डाला कि, हम यही रहेंगे. वही खून है,वही रास्ता है ,किसी को मुगालता हो तो अपने दिमाग से निकाल दे. यहीं नहीं मंत्री जी ने तो जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव से भी साफ तौर पर कह डाला कि कप्तान साहब या तो इसमें कार्रवाई कर लो वरना बीच से हट जाओ. सबको अपने कार्यकर्ता प्यारे होते हैं और मैं उम्मीद करुंगा कि आज के बाद जनपद में कानून का राज कायम रहेगा.