मुजफ्फरनगर: जिले के बुढाना नगर पंचायत के सभागार कक्ष में मंगलवार को एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला स्नातक एमएलसी चुनाव प्रभारी श्रीमोहन तायल थे, जिनके साथ क्षेत्रीय भाजपा विधायक उमेश मलिक और जिले के पदाधिकारी मौजूद थे.
मुजफ्फरनगर: भाजपा नेताओं ने उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - covid 19
मुजफ्फरनगर में एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इतना ही नहीं बैठक में बीजेपी नेता मास्क लगाना भी भूल गए.
एमएलसी चुनाव को लेकर हुई बैठक में बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कुछ नेता बिना मास्क के ही नजर आए. इस सब से अलग एक चौंका देने वाली बात उस समय देखने को मिली जब हॉटस्पॉट बनाए गए बुढ़ाना मास्टर कॉलोनी निवासी भाजपा के मनोनीत सभासद रामनरेश शर्मा और बुढाना बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुमित चौधरी भी बैठक में मौजूद दिखाई दिए.
हॉटस्पॉट इलाके से एमएलसी चुनाव की बैठक में पहुंचे दोनों भाजपा के पदाधिकारी बेख़ौफ़ बैठक का हिस्सा बने. जब मोहन तायल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और सभी लोगों ने मास्क लगा रखे हैं, जबकि बैठक की तस्वीरें उनके दावे की पेल खोल रही है. अब यह देखना होगा कि इन भाजपा नेताओं पर क्या कोई कार्रवाई होती है या नहीं.