मुजफ्फरनगर :जिले में भाजपा की जन विश्वास यात्रा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र, खतौली विधान सभा, बुढ़ाना विधानसभा होते हुए, मुजफ्फरनगर विधानसभा (सदर) के शिव चौक पर रात में पहुंची. यहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. इसमें केंद्रीय पशुधन मंत्री सांसद संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश कौशल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोहित बेनीवाल, पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भूपेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और भाजपा के अन्य पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सीएए के बवाल को बीते 2 साल हो गए हैं. 20 दिसंबर को ही शहर में सीएए पर आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ के मामले को याद करते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि अगर हम इकट्ठा न होते और भाजपा की सरकार ने होती शहर में बड़ा नुकसान होता. 2014 से प्रयास किया शहर में गुंडागर्दी न हो महिलाएं सुरक्षित रहें.