मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिला भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था. भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चुनाव प्रभारी यशपाल पंवार, रोहिल बाल्मीकि, अचिंत मित्तल, सुधीर आदि मौजूद रहे. बैठक में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत तीनों स्तर पर चुनाव के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
जिले में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर - mujaffarnagar news
मुजफ्फरनगर जिले में पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ होते ही भारतीय जनता पार्टी ने एक बैठक की. बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए मजबूती से भाजपा समर्थकों को चुनाव लड़ाने पर विचार किया गया.
बीजेपी ने की बैठक
इसे भी पढे़ं- पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, शाह बोले- निडर होकर करें मतदान
बैठक के दौरान तमाम पदों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने तथा प्रदेश स्तर से मिली गाइड लाइन के आधार पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की गई. नामांकन पत्रों की जांच 9 व 10 अप्रैल नाम वापसी 11 अप्रैल को होनी है. इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन-11 अप्रैल को होगा. एक ही चरण में मतदान 19 अप्रैल को होने के बाद दो मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.