उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अंग्रेजी शराब दुकान बंद करने की बीजेपी जिलाध्यक्ष ने की मांग - स्कूल के सामने शराब की दुकान

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में व्यापारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया. दरअसल व्यापारी स्कूल के पास खोली गई अंग्रेजी शराब की दुकान पर विरोध जताते हुए इसे बंद कराने की मांग कर रहे थे. वहीं इस पर सहमति जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को बंद करने की बात रखी है.

etvbharat
शराब की दुकान को बंद करने की मांग

By

Published : Jul 15, 2020, 8:24 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के व्यापारियों ने नगर स्थित भाजपा कार्यालय पंहुचकर जिलाध्यक्ष का घेराव किया. साथ ही मालवीय चौक पर स्थित महामना मालवीय स्कूल पर खोली गई अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से शराब की दुकान बंद कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा है.

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक पर सर्व ब्राह्मण महासभा और स्थानीय दुकानदार सड़क पर उतर गए और अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद किये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं स्थानीय दुकानदारों और सर्व ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पंहुचकर भाजपा जिलाध्यक्ष से दुकान बंद किए जाने की शिकायत की.

आक्रोशित व्यापारियों और ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि इस अंग्रेजी शराब की दुकान के पास पंडित मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा है. इतना ही नहीं शराब की दुकान के निकट ही पंडित मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज भी है. इसके साथ ही एक कॉन्वेंट स्कूल भी बराबर में स्थित है और सड़क के दोनों और इन स्कूलों के गेट खुलते हैं. इससे पूर्व भी यह अंग्रेजी शराब की दुकान बालाजी मंदिर के सामने खोली गई थी, जिसका कुछ दिन पहले विरोध किया गया था.

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है दो शिक्षण संस्थान होने के साथ ही इसी क्षेत्र में आरएसएस का कार्यालय भी है. सभी की समस्याओं को ध्यान में रखकर जिस जगह ये शराब की दुकान खोली गई है, हम सभी इसका विरोध करते हैं. जिलाधिकारी महोदय से भी अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details