उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने की स्नातक व शिक्षक MLC प्रत्याशी की घोषणा - teacher and graduate mlc election

भारतीय जनता पार्टी ने सहारनपुर क्षेत्र के लिए स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की है. भाजपा ने दिनेश गोयल को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.

MLC प्रत्याशी की घोषणा
MLC प्रत्याशी की घोषणा

By

Published : Nov 10, 2020, 12:15 PM IST

मुजफ्फरनगर: स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर इस बार भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी को चुनाव में उतार दिया है. मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय पर पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष, विधायक, राज्य मंत्री और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिक्षक व स्नातक MLC प्रत्याशियों की घोषणा की है.

MLC चुनाव में ताकत दिखाएगी भाजपा

मुजफ्फरनगर के गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश विधान परिषद एमएलसी चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें मेरठ से पहुंचे स्नातक व शिक्षक चुनाव के प्रभारी विमल शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार अपने प्रत्याशी दिनेश गोयल को चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतारा है. हमारे पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की ओर से दिनेश गोयल जी को जिताने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक और मंत्री अपने-अपने विधानसभा में जाकर लोगों को चिन्हित कर वोटरों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details