ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: विरोध के बाद भी हुई सपा की महापंचायत, भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे - सपा की महापंचायत

यूपी के मेरठ जिले में आयोजित महापंचायत में शामिल होने जा रहे मुजफ्फरनगर जिले के सपा नेताओं को रास्ते में भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की. इसे लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नौबत आ गई. मेरठ में जहरीली शराब से तीन युवकों की मौत के मामले में सपा ने मृतकों के गांव में महापंचायत का आयोजन किया था.

भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे.
भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:54 PM IST

मुजफ्फरनगर:मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर जखेड़ा में पिछले सप्ताह जहरीली शराब से तीन युवकों की मौत हो गई थी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर के सपा जिलाध्यक्ष के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेरठ के लिए कूच किया था, जहां रास्ते में भाजपाइयों ने पुलिस के साथ मिलकर सपाइयों के काफिले को रोकने का प्रयास किया. इसके साथ ही काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे.

सपा नेताओं ने बुलाई थी महापंचायत
मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के मीरपुर जखेड़ा गांव में बीते बुधवार को जहरीली शराब से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इस पर सरकार के विरोध में सपा नेताओं ने गांव में महापंचायत बुलाई थी. इसके चलते पुलिस ने देर रात ही आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग लगाते हुए क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद सपा नेता अतुल प्रधान और जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट सहित आसपास के जिलों के दर्जनों सपाई महापंचायत में शामिल होने के लिए गांव में पहुंचे.

भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे
इस दौरानमुजफ्फरनगर में मेरठ जा रहे सपा कार्यकर्ताओं कोभाजपा नेता संचित गर्ग सहित कई भाजपाइयों ने डालूहेड़ा गांव में काले झंडे दिखाए. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. भाजपाइयों ने सपा नेताओं पर इस मामले में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभालते हुए सपा नेताओं को आगे रवाना किया. गांव में हुई पंचायत के दौरान सपा नेता आबकारी अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में संबंधित आबकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी.

जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के घेराव का ऐलान
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है. इस महापंचायत में सपा के बागपत जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, आदिल चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे. मुजफ्फरनगर सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मेरठ और बागपत जिले में 11-12 लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते सपा ने मेरठ में महापंचायत की. योगी के राज में जहरीली शराब से लोग मरे हैं. सरकार को संवेदनशील होना चाहिए. आज भाजपा के लोगों ने हमें काले झंडे दिखाए हैं, जबकि हम विपक्षी दल के हैं. आने वाले समय में भाजपा काले झंडे दिखाने की स्थिति मे नहीं रहेगी.

बता दें कि मेरठ के मीरपुर जखेड़ा गांव में जहरीली शराब से पवन, जगपाल और अमित की मौत हो गई थी. इसके बाद से सपा नेता पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते सपा नेताओं ने बुधवार को गांव में महापंचायत का ऐलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details