मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व मृत कौओं के शव पाए जाने की जांच चल रही थी. सोमवार को जिला प्रशासन को प्राप्त रिपोर्ट में मृत कौओं में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. प्रशासन ने बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में अलर्ट जारी किया है.
मामला मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर गांव का है. पांच दिन पूर्व कई पक्षियों के शव सड़क और पेड़ पर लटके मिले थे. ग्रामीणों ने पक्षियों की मौत की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. बाकी मृत कौओं को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.