उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेट से सीखा था बाइक का लॉक तोड़ना, पुलिस के हत्थे चढ़े तो हुआ बड़ा खुलासा

मुजफ्फरनगर में इंटरनेट से बाइक का लॉक खोलना सीखकर कई बाइकों की चोरी को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा भी बरामद किया है.

बाइक चोर

By

Published : Apr 15, 2019, 11:32 AM IST

मुजफ्फरनगर : इंटरनेट से बाइक का लॉक खोलना सीखकर चोरी को अंजाम देने वाला आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इनमें से एक भाग गया जबकि तीन पकड़े गए. पकड़े गए तीनों ने पुलिस को पूरी बात बताई. इनके पास से चोरी की बाइक के साथ दो तमंचे भी बरामद किए गए.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

इस तरह से करते थे बाइक चोरी

  • चरथावल पुलिस ने तीनो चोरों को किया गिरफ्तार
  • पूछताछ में बताया इंटरनेट से लॉक खोलने की बात
  • चार युवक मिलकर देते थे घटना को अंजाम
  • पुलिस ने चोरों से बरामद किया चोरी का बाइक और दो तमंचा
  • चार बाइक और तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस भी किया बरामद
  • कैराना में हीरो एजेंसी के गोदाम से अपने साथियों के साथ भी की थी बाइक की चोरी
  • तीनों युवकों ने अपना नाम दीपचंद पुत्र जयवीर सिंह, नकुल पुत्र इंद्र सिंह व साहिल पुत्र गोपीचंद बताया, जबकि फरार युवक का नाम आशीष बताया

वाहन चोरों ने बताया कि उन्होंने बाइक का ताला तोड़ना इंटरनेट से सीखा था. पकड़ा गया दीपचंद बीएसएनल एक्सचेंज में ठेकेदार के पास फाइबर जोड़ने की नौकरी करता था. इस गैंग ने कैराना में एक्सचेंज के पास स्थित हीरो एजेंसी के गोदाम से भी अपने साथियों के साथ बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने के ग्राहकों की तलाश की जा रही थी. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details