मुजफ्फरनगर:थाना तितावी क्षेत्र के बघरा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, एक दूसरी घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई. जहां तेज गति से आ रही कार खाई में गिर गई. इससे कार में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बस स्टैंड पर हुए हादसे में बाइक सवार इनाम पुत्र शफीक निवासी अमीरनगर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित राजपुर छाजपुर के पुल के पास सड़क हादसे में महिला सहित करीब 6 लोग घायल हो गए.
दो सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल - बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, एक दूसरी घटना में कार के खाई में गिर जाने से छह लोग घायल हो गए.
सांकेतिक चित्र.
हादसे की सूचना पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज चल रहा है.