उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रूण जांच मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉ. दीप्ति अग्रवाल पर केस दर्ज - अल्ट्रासाउंड नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम

मुजफ्फरनगर जिले में हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण जांच के मामले में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. दीप्ति अग्रवाल के नर्सिग होम से अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई मुजफ्फरनगर पुलिस कर रही है.

भ्रूण जांच मामले में बड़ी कार्रवाई
भ्रूण जांच मामले में बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 5:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण जांच के मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. दीप्ति अग्रवाल के नर्सिग होम पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज करते हुए अल्ट्रासाउंड नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम को सौंप दिया. जबकि, नर्सिग होम के कंप्यूटर से सारा डाटा अपने कब्जे में ले लिया.

भ्रूण जांच मामले में बड़ी कार्रवाई

डॉक्टर राजीव निगम की ओर से थाना सिविल लाइन में डा. दीप्ति अग्रवाल और 3 अन्य महिला कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. जनपद में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहे लिंग परीक्षण जांच केंद्र पर बीती रात में हरियाणा के रेवाड़ी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोपनीय जांच पड़ताल करने के बाद छापेमारी की और मौके से चिकित्सक और उसके अन्य कर्मियों को रंगे हाथों रुपयों सहित पकड़ लिया.

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण जांच की मिल रही थी सूचना
हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व देर रात्रि में थाना शहर कोतवाली पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई और सीएमओ को पूरे प्रकरण की जानकारी दी. इसके बाद थाना सिविल लाइन में आमद दर्ज कराने के बाद पुलिस बल के साथ सरकुलर रोड पर डा. दीप्ति अग्रवाल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा, जहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर अल्ट्रासाउंड अधिकारी डा. राजीव निगम की सुपुर्दगी में दे दिया गया. इसके अलावा नर्सिग होम के सभी कम्पयूटरों की हार्डडिस्क भी कब्जे में ले ली गई.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि सरकुलर रोड पर स्थित डा. दीप्ति अग्रवाल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण जांच की उन्हें सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एक टीम का गठन करते हुए पूरी गोपनीयता के साथ जांच पड़ताल कराने के बाद ही यहां छापेमारी की गई.

अल्ट्रासाउंड मशीन सीज, कम्प्यूटर डाटा साथ ले गई टीम
अल्ट्रासाउंड नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में डा. दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती बाला, श्रीमती अमिता, और लवी के खिलाफ पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डा. दीप्ति के नर्सिग होम से बरामद धनराशि, अल्ट्रासाउंड मशीन, कैमरा, डीबीआर, हार्डडिस्क सील की गई है. छापे के दौरान स्पोट मैमो एवं सीजर मैमो तैयार किये गये और बरामद धनराशि लिफाफे में रखकर सीज कर दी गई.

वहीं, इस मामले में सीओ सिटी मुजफ्फरनगर कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग निर्धारण जांच की सूचना पर हरियाणा से आई एक चिकित्सकों की टीम और हमारी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान जांच में सूचना सही पाये जाने पर हरियाणा से आई टीम ने सिविल लाइन थाने में नर्सिंग होम के चार लोगों के खिलाफ 420 की धारा के साथ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस के द्वारा शुरू कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर से पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भ्रूण जांच का मामला सामने आ चुका है.

इसे भी पढ़ें:गंग नहर में कार गिरने से एक की मौत

Last Updated : Jun 25, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details