मुजफ्फरनगर: पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध और पौराणिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्धपीठ में मंगलवार को पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा की स्थापना को लेकर भूमि पूजन विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही सभी अथितियों को पटका और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अथिति विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेशचन्द ने कहा कि भगवान श्री राम ने मानव रूपी शरीर में अनेक बार प्रकट होकर मानव का कल्याण किया है. भगवान श्री राम का जीवन सम्पूर्ण विश्व जगत के लिए प्रेरणादायक और कल्याण करने वाला है. मानव को प्रभु श्री राम ने जो अपनाया उसे अपनाना चाहिए. हिंदू धर्म एक व्यापक दृष्टिकोण है. राष्ट्र, समाज हित और प्राणी के कल्याण के लिए भगवान श्रीराम का चरित्र उदाहरण है. विश्वामित्र का चिंतन विचार गुरु वशिष्ठ से भिन्न था. विचारों में भिन्नता के बाद भी दोनों ने मिलकर एक विचार होकर प्रभु श्री राम को सिंहासन पर बैठाने के एकमत हो गए.
यह भी पढ़ें- बुलडोजर की कार्रवाई पर टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- आगामी समय में देश मजदूर कालोनी कहलाएगा