मुजफ्फरनगर: खतौली तहसील क्षेत्र में पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर हार से बचने के लिए दंगे कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 में बदलाव आएगा.
भीम आर्मी चीफ ने सरकार पर बोला हमला, कहा- हार बचाने को करा सकती है दंगे - muzaffarnagar news
मुजफ्फरनगर जिले में मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश में 2022 में बदलाव आएगा. उससे पहले इस उपचुनाव में हमारी पार्टी बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर विजय हासिल करेगी. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मैं खतौली से बुलंदशहर के लिए निकल रहा हूं. यह खतौली मेरा घर है. यह पूरा मुजफ्फरनगर जिला मेरा घर है. उन्होंने कहा कि मै बुलंदशहर जा रहा हूं. आज हमारी वहां रैली है. यह हमारी पहली राजनीतिक रैली है, जिससे उत्तर प्रदेश में 2022 में बदलाव आएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से भूखे पेट रहकर हमारे कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए मेहनत कर रहे हैं, फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी के प्रत्याशी के जीतते ही प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे और आने वाला कल कमजोर वर्ग के लोगों का होगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि दलित, मुसलमान और बैकवर्ड के लोग एकजुट होकर के बिना किसी डर के वोट करेंगे. वहीं चुनावी मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो तो इतने हैं कि जितने इस सरकार के मेंबर हैं. बेरोजगारी का मुद्दा है, भ्रष्टाचार का मुद्दा है, भूमि अधिग्रहण का मुद्दा है, बहुत से ऐसे मुद्दे हैं. मुझे डर है कि सरकार अपनी हार को बचाने के लिए सांप्रदायिक दंगे करा सकती है. मैं अपने लोगों को तैयार कर रहा हूं कि ऐसे फसादों से बचें. एकजुट होकर के वोट करें.