मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार देर शाम भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह देश में पहला काला कानून है, जो धर्म के आधार पर बनाया गया है. यह कानून देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है.
सीएए के खिलाफ लड़ाई लड़ने का किया एलान
रविवार देर शाम भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर मुज़फ्फरनगर में 20 दिसंबर को हिसंक प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूर मोहम्मद उर्फ नूरा और मौलाना असद से मिलने पहुंचे थे. उन्हें सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए उनकी लड़ाई लड़ने की बात कही. इसी दौरान चंद्रशेखर ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने का एलान किया.