उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने दिल्ली के लिए किया कूच, टोल प्लाजा पर की नारेबाजी - भाकियू के जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने लुहारली स्थित टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमें 26 जनवरी की परेड के लिए दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा तो हर जिलों के पुलिस कप्तानों को उनके घर में ही नजरबंद किया जाएगा.

farmers protest at toll plaza in bulandshahr
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 17, 2021, 8:54 PM IST

बुलंदशहर :भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव कैप्टन किशन सिरोही व जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकले. जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला लुहारली स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वे प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे. किसान नेताओं ने कहा कि हम 26 जनवरी की परेड की तैयारी के लिए जा रहे हैं. रास्ते में जितने पुलिस चेक पोस्ट है, उनकी गिनती कर रहे हैं. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करवा दिया.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी.

26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड की हो रही तैयारियां
भाकियू के प्रदेश सचिव किशन सिरोही ने कहा कि हम 26 जनवरी के परेड के लिए हम रूट मार्च देख रहे हैं और रास्ते में जितने पुलिस चेक पोस्ट हैं, उनकी गिनती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 तारीख से हम चलना शुरू कर देंगे. महिलाएं ट्रैक्टर ड्राइव करेंगी, जिन पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा.

नारेबाजी करते भाकियू कार्यकर्ता.

...नहीं तो पुलिस कप्तानों को नजरबंद कर देंगे

भाकियू के जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि अगर किसानों को रोका जाता है तो पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे या दिल्ली जाने दिया जाए. अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता हर जिले के पुलिस कप्तान को उनके ही घर में नजरबंद करेगा,

ABOUT THE AUTHOR

...view details