बुलंदशहर :भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव कैप्टन किशन सिरोही व जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकले. जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला लुहारली स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वे प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे. किसान नेताओं ने कहा कि हम 26 जनवरी की परेड की तैयारी के लिए जा रहे हैं. रास्ते में जितने पुलिस चेक पोस्ट है, उनकी गिनती कर रहे हैं. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करवा दिया.
26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड की हो रही तैयारियां
भाकियू के प्रदेश सचिव किशन सिरोही ने कहा कि हम 26 जनवरी के परेड के लिए हम रूट मार्च देख रहे हैं और रास्ते में जितने पुलिस चेक पोस्ट हैं, उनकी गिनती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 तारीख से हम चलना शुरू कर देंगे. महिलाएं ट्रैक्टर ड्राइव करेंगी, जिन पर तिरंगा झंडा लगा रहेगा.