मुजफ्फरनगरः जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार अपनी बदी से बाज नहीं आएगी, तो मजबूरन किसानों को बड़ा फैसला लेना होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव के दौरान किसानों को बिजली फ्री देने का वायदा किया गया था, लेकिन अब वहीं, प्रदेश मुखिया किसानों का शोषण करने पर तुले हुए हैं और सभी किसानों की ट्यूबेल पर मीटर लगाकर उनसे वसूली करने के लिए जोर दिया जा रहा है'.
टिकैत ने कहा कि 'प्रदेश मुखिया शायद यह भूल गए हैं कि वह केवल इस कुर्सी पर पांच साल के लिए चुने गए हैं. यदि सीधे-सीधे किसानों की बात प्रदेश मुख्य के समझ में नहीं आ रही है, तो फिर सत्ता से इस तरह गायब हो जाएंगे जैसे कि गधे के सिर से सींग गायब हो चुके हैं. देश भर में किसानों द्वारा दिन-रात मेहनत कर फसल को तैयार किया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा छोड़े गए आवारा पशुओं के कारण सभी किसानों की मेहनत जाया हो रही है, क्योंकि आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है'.
उन्होंने कहा कि 'किसानों पर बेफिजूल के मुकदमे भी कायम किए हुए हैं. अगर मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा, जिसकी कल्पना प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की गई होगी. दूसरी ओर राकेश टिकैत द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया कि अब बीस मार्च को दिल्ली कूच किया जाएगा और यहां के किसानों की समस्याओं का हल हो गया है. अब दिल्ली की बारी है और इस दौरान दूरदराज से महापंचायत में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से आए किसानों को रात यहीं पर गुजारने के लिए कहा गया है.