उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhartiya Kisan Union : राकेश टिकैत बोले- सरकार ने फ्री बिजली का किया था वादा, अब मीटर लगाकर कर रही वसूली - मुजफ्फरगनर की खबरें

मुजफ्फरनगर में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त हो गया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार अपनी बदी से बाज नहीं आएगी, तो मजबूरन किसानों को बड़ा फैसला लेना होगा. नरेश

etv bharat
राकेश टिकैत

By

Published : Feb 10, 2023, 7:57 PM IST

मुजफ्फरनगर में भाकियू का धरना

मुजफ्फरनगरः जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि सरकार अपनी बदी से बाज नहीं आएगी, तो मजबूरन किसानों को बड़ा फैसला लेना होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव के दौरान किसानों को बिजली फ्री देने का वायदा किया गया था, लेकिन अब वहीं, प्रदेश मुखिया किसानों का शोषण करने पर तुले हुए हैं और सभी किसानों की ट्यूबेल पर मीटर लगाकर उनसे वसूली करने के लिए जोर दिया जा रहा है'.

टिकैत ने कहा कि 'प्रदेश मुखिया शायद यह भूल गए हैं कि वह केवल इस कुर्सी पर पांच साल के लिए चुने गए हैं. यदि सीधे-सीधे किसानों की बात प्रदेश मुख्य के समझ में नहीं आ रही है, तो फिर सत्ता से इस तरह गायब हो जाएंगे जैसे कि गधे के सिर से सींग गायब हो चुके हैं. देश भर में किसानों द्वारा दिन-रात मेहनत कर फसल को तैयार किया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा छोड़े गए आवारा पशुओं के कारण सभी किसानों की मेहनत जाया हो रही है, क्योंकि आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है'.

उन्होंने कहा कि 'किसानों पर बेफिजूल के मुकदमे भी कायम किए हुए हैं. अगर मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा, जिसकी कल्पना प्रदेश सरकार द्वारा नहीं की गई होगी. दूसरी ओर राकेश टिकैत द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया कि अब बीस मार्च को दिल्ली कूच किया जाएगा और यहां के किसानों की समस्याओं का हल हो गया है. अब दिल्ली की बारी है और इस दौरान दूरदराज से महापंचायत में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से आए किसानों को रात यहीं पर गुजारने के लिए कहा गया है.

वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को कहा है कि रात के दौरान ट्रैक्टर से इतना रास्ता नहीं तय किया जाएगा, क्योंकि रात के दौरान अनेक समस्या उत्पन्न हो सकती हैं, जिसके लिए दूरदराज से आए किसानों को रात्रि में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रुकने के लिए अपील की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां पर रुकने वाले किसानों के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था पूर्ण रूप से की जाएगी. कहा कि अब है दिल्ली की बारी आगामी 20 मार्च को दिल्ली के लिए कूच करेगी भारतीय किसान यूनियन.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह बहादुर धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से धरने को समाप्त करने की अपील की. इसके बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरने को समाप्त करने की बात कही और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई, तो फिर यहां पर इससे भी बड़ा आंदोलन भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया जाएगा.

पढ़ेंः muzaffarnagar news: भारतीय किसान यूनियन ने चीनी मिल पर दिया धरना, नरेश टिकैत ने दी यह चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details