मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ की मांग, चंद्र मोहन महाराज के खिलाफ हो जांच - bhartiya kisan sangh given memorandum to ADM
मुजफ्फरनगर जिले में कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि परम धाम न्यास के संरक्षक के खिलाफ जांच की जाए.
मुजफ्फरनगर:अक्सर विवादों में रहने वाले चंद्र मोहन महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में चन्द्र मोहन महाराज द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे, जिस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने डीएम ऑफिस पहुंचे. यहां एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा.
मुकदमे पर जांच की मांग के लए सौंपा ज्ञापन
इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि परम धाम न्यास के संरक्षक, चन्द्र मोहन महाराज की जांच की जाए और जिस तरह से इन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसकी जांच हो और अगर हम निर्दोष हैं तो हमे बरी किया जाए, अगर दोषी हैं तो सजा दे दी जाए.