उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ की मांग, चंद्र मोहन महाराज के खिलाफ हो जांच - bhartiya kisan sangh given memorandum to ADM

मुजफ्फरनगर जिले में कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि परम धाम न्यास के संरक्षक के खिलाफ जांच की जाए.

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 30, 2019, 9:10 PM IST

मुजफ्फरनगर:अक्सर विवादों में रहने वाले चंद्र मोहन महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में चन्द्र मोहन महाराज द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे, जिस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने डीएम ऑफिस पहुंचे. यहां एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा.

मुकदमे पर जांच की मांग के लए सौंपा ज्ञापन
इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि परम धाम न्यास के संरक्षक, चन्द्र मोहन महाराज की जांच की जाए और जिस तरह से इन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसकी जांच हो और अगर हम निर्दोष हैं तो हमे बरी किया जाए, अगर दोषी हैं तो सजा दे दी जाए.

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

दर्ज मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग
अमित कुमार, एडीएम प्रशासन, मुजफ्फरनगर ने बताया कि कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ज्ञापन देकर गए हैं. ज्ञापन में उनकी डिमांड यह है कि परमधाम न्यास जो कि मेरठ में स्थित है. उसके संरक्षक श्री चंद्र मोहन ने कई सारे मुकदमे यहां के लोगों के खिलाफ करा दिए हैं. जिससे यहां के लोगों का उत्पीड़न हो रहा है. उनका यह कहना है कि यह मुकदमे फर्जी हैं और कप्तान साहब से भी उन्होंने अनुरोध किया है कि इसकी कोतवाली नई मंडी तितावी थाने में जो मुकदमे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए. यदि वो निर्दोष हैं तो उनको बरी किया जाये और इनके खिलाफ ओर भी मुकदमे जो चल रहे हैं उनको भी देखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details