मुजफ्फरनगर:जिले के खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लखनऊ से आई तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने नगर अस्पताल का जायजा लिया. वहीं नगर अस्पताल पहुंचने पर किसानोंं ने टीम का घेराव किया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हो रही अनियमितताओं को लेकर जमकर हंगामा किया.
दरअसल, जिले में बुधवार को लखनऊ से आई तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम नगर अस्पताल का जायजा लेने पहुंची. इसी दौरान किसान यूनियन ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा.
हंगामा कर रहे किसानों को कायाकल्प टीम के अधिकारी हुमेरा व स्वाति ने शांत कर उनसे बात की. इसी दौरान विशाल अहलावत ने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. अस्पताल में जच्चा-बच्चा से अवैध वसूली की जाती है. डिलीवरी के लिए 1000 रुपये मांगे जाते हैं. यदि कोई इमरजेंसी मरीज अस्पताल आता है तो उसे सही से उपचार नहीं मिलता है. ज्यादातर मरीजों को बिना देखे ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है.
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत भी अपने समर्थकों संग अस्पताल पहुंच गए. सपा सरकार में बनाए गए ट्रामा सेंटर को अब तक चालू नहीं करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर का निर्माण हुए लगभग पांच साल से ऊपर बीत गया है, लेकिन आज तक नहीं तो ट्रामा सेंटर का उद्घाटन हुआ है और न ही यहां पर अब तक आबादी के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती हुई है.