उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेता राकेश टिकैत बोले, देश को एक बड़े आंदोलन की जरूरत

भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) द्वारा मुजफ्फरनगर में किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

देश को एक बड़े आंदोलन की जरुरत
देश को एक बड़े आंदोलन की जरुरत

By

Published : Nov 2, 2022, 9:17 PM IST

मुजफ्फरनगरःकिसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) रहे. किसानों की इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या और सरकार की गलत नीतियों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.


बता दें कि रतनपुरी थाना (Ratanpuri police station) इलाके के कल्याणपुर गांव में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में गन्ना भुगतान व बिजली समस्या के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का किसानों ने जमकर विरोध किया. इस महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर सरकार पर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने कहा कि ये बिजली वाले और थाने वाले तंग कर रहे हैं. किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है.

वहीं, टिकैत ने कहा कि घोषणा पत्र में यह कहा गया था सरकार हमारी आ जाएगी तो हम फ्री बिजली देंगे. किसानों के मीटर में फ्री बिजली कैसे आएगी यह हमको भी बता दो. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान भी अब डिजिटल चाहिए. राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते होते हुए कहा कि देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी. नोएडा भूमि अधिग्रहण (Noida Land Acquisition) प्रकरण पर भी टिकैत ने कहा जरूरत पड़ी तो मैं वहां जाऊंगा.


यह भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा को झटका, 4 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details