उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में किसान कर्फ्यू की तैयारी पूरी, 9 स्थानों पर चक्का जाम करेगी भाकियू - किसान आंदोलन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसान कर्फ्यू को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में 09 स्थानों को चक्का जाम के लिए चिन्हित कर लिया गया है. बता दें कि किसान सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि बिल के विरोध में 25 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन

By

Published : Sep 25, 2020, 1:44 AM IST

मुजफ्फरनगर: केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने 25 सितम्बर को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत अंतिम रणनीति बनाते हुए किसानों ने कर्फ्यू के दौरान चक्का जाम की तैयारी कर ली है. भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता मुजफ्फरनगर जनपद से बाहर रहकर आंदोलन को मजबूती देने का काम करेंगे, जबकि जनपद में 09 स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसान चक्का जाम करेंगे.

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ में चक्का जाम करेंगे. वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शामली बॉर्डर पर चक्का जाम का नेतृत्व करेंगे. राजू अहलावत इस आंदोलन से अलग रहेंगे. बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से पारित किये गये तीन कृषि बिलों, गन्ना बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू ने 25 सितम्बर को देशव्यापी आंदोलन के अन्तर्गत जनता कर्फ्यू और चक्का जाम का ऐलान किया हुआ है. इस आंदोलन को मजबूती के साथ सफल बनाने के लिए भाकियू के बड़े नेताओं ने अपनी अंतिम रणनीति बनाई.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीते दिनों यूनियन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, लेकिन इसके बाद भी भाकियू ने अपने आंदोलन पर कायम रहने का ऐलान किया. जनपद मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर किसानों ने इस आंदोलन को लेकर अपनी तैयारी करनी प्रारम्भ कर दी है. जनपद मुजफ्फरनगर में 09 स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम के स्थान तय कर दिये हैं. यहां पर तहसील और ब्लॉक अध्यक्षों को इस आंदोलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के अनुसार मुजफ्फरनगर में 09 स्थान चिन्हित कर लिये गये हैं, जहां पर चक्का जाम होगा. इन स्थानों में पुरकाजी ब्लाक में हाइवे फलौदा कट, चरथावल ब्लाक में रोहाना हाइवे, बघरा ब्लाक में लालूखेडी स्टैण्ड, बुढ़ाना ब्लाक में बायवाला, शाहपुर ब्लाक में पुलिस चौकी शाहपुर, जानसठ ब्लाक में मीरापुर बायपास मोंटी तिराहा, मोरना ब्लाक में चौधरी चरण सिंह चौक मोरना, सदर ब्लाक व नगर मुजफ्फरनगर टीम द्वारा रामपुर तिराहा और खतौली ब्लाक में नावला कोठी हाईवे पर चक्का जाम के लिए यूनियन कार्यकर्ताओं का धरना होगा.

उन्होंने जनपद में इस आंदोलन के लिए यूनियन के तहसील अध्यक्षों कपिल सोम खतौली, विकास शर्मा सदर, अशोक कुमार जानसठ और अनुज बालियान बुढ़ाना को भी जिम्मेदारी सौंप दी है. 25 सितम्बर को भाकियू का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मुजफ्फरनगर जनपद में आंदोलन का नेतृत्व करता नजर नहीं आयेगा. हालांकि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर धीरज लाटियान शामली बॉर्डर पर लालूखेड़ी में चक्का जाम कराएंगे. वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लखनऊ में होने के कारण, वहीं पर आंदोलन का नेतृत्व करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details