उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- 2024 में अगर बनी सरकार, तो ये किसानों को नहीं छोड़ेंगे - चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी किसानों का अज्ञातवास चल रहा है. किसानों को एकजुट होकर संयम बरतना होगा.

चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

By

Published : Apr 18, 2023, 12:50 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई नहीं हो रही है. भाजपा उन्हें तोड़ने का काम कर रही है. किसानों को पार्टी, जाति, बिरादरी से हटकर काम करना होगा. अधिकारी भी सामाजिक फैसलों को नहीं मान रहे.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को मीटर लगाने के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से आपस भाईचारे बनाकर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी किसान सर्वसमाज चुनाव में भाईचारा कायम रखें. वो इच्छानुसार वोट करने के लिए स्वतंत्र हैं.

वहीं, प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड का जिक्र करते हुए भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि 4 दिन में पूरा परिवार तहस-नहस कर दिया गया. सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें न्याय व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. इसमें सजा देने का काम न्यायालय का है और कोर्ट का सम्मान नहीं किया जा रहा. हत्या के आरोपियों ने राम को बदनाम करने के लिए जय श्रीराम के नारे लगाए. श्री राम पूजनीय हैं और तानाशाही सरकार के पास धन की ताकत.

टिकैत ने आगे कहा कि किसानों को संयम रखने की जरूरत है. संगठन मजबूत होगा, तो किसान मजबूत होंगे. अभी परीक्षा की घड़ी है और किसानों का अज्ञातवास चल रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ये 2024 में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो गए, तो किसान और मजदूर को नहीं छोड़ेंगे. यहां पुलिस प्रशासन बेलगाम है. सरकार भी किसानों के साथ किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं करना चाहती.

ये भी पढ़ेंःसरकारी अस्पताल के बाहर खड़ी हुई निजी एंबुलेंस, तो होगी कार्रवाई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details