मुजफ्फरनगर:विश्वकर्मा पूजा के मौके परनगरपालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने विश्वकर्मा चौक पर स्थित विश्वकर्मा भगवान के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित विश्वकर्मा चौक का उदघाटन किया. इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की.
विश्वकर्मा चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने विश्वकर्मा भगवान के जन्मदिन पर विश्वकर्मा चौक के कराए गए भव्य सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया. नगर पालिका अध्यक्ष भगवान विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर आरती में शामिल हुई. इस दौरान वहां मौजूद विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भगवान सभी के होते हैं और सभी का सौंदर्यीकरण होना चाहिए. मगर विश्वकर्मा समाज के लोगों के आग्रह पर ही यह सौंदर्यीकरण कराया गया है और आगे भी चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा.
मुजफ्फरनगर में विश्वकर्मा चौक के सौंदर्यीकरण का हुआ उद्घाटन - विश्वकर्मा चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने विश्वकर्मा चौक का उदघाटन किया. इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनकी ओक से किए गए कार्यों की सराहना की.
विश्वकर्मा चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, सभासद भीष्म सिंह, नरेश खटीक, सचिन कुमार, विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक बिजेंदर सिंह, राजीव बालियान, गोपीचंद, संजय गुप्ता, अशोक धींगरा, प्रवीण कुमार, विश्वकर्मा समाज से वेद प्रकाश, डॉ. नरेश पंचाल, मुकेश धीमान, राकेश धीमान, स्टेनों अध्यक्ष गोपाल त्यागी और विश्वकर्मा समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.