उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस छात्र की प्रतिभा के हो जाएंगे कायल, अखबार की रद्दी से बनाया व्हाइट हाउस - मुजफ्फरनगर में रद्दी से बना व्हाइट हाउस

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान अपने अंदर रद्दी से नामचीन इमारत बनाने की प्रतिभा का इजाद कर लिया है. अपने इस हुनर के बल पर तुषार ने अमेरिका का व्हाइट हाउस का निर्माण किया है, जो चर्चा का विषय बना है.

तुषार शर्मा ने अखबार की रद्दी से बनाया व्हाइट हाउस
तुषार शर्मा ने अखबार की रद्दी से बनाया व्हाइट हाउस

By

Published : Jan 10, 2021, 4:19 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद की एक ऐसी प्रतिभा जिसने अपने हुनर के बल पर हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोहा मनवाया है. बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र तुषार शर्मा ने पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी वजह से यह छात्र हिंदुस्तान के साथ-साथ देश-विदेश में भी चर्चाओं में हैं. तुषार शर्मा ने पुराने अखबारों की रद्दी का ऐसा इस्तेमाल करके दिखाया है, जो अद्भुत है. तुषार ने अखबारों के इस्तेमाल से न सिर्फ हिंदुस्तान की नामचीन इमारतों का मॉडल बनाया है, बल्कि देश विदेश की कई प्रसिद्ध इमारतों का निर्माण भी कर दिया है. तुषार शर्मा ने अयोध्या का राम मंदिर, दिल्ली का लाल किला और एफिल टावर जैसी खूबसूरत इमारतों को रद्दी से ऐसा आकार दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

तुषार शर्मा ने राम मंदिर, लाल किला, एफिल टावर और व्हाइट हाउस बनाया.

अखबार की रद्दी से बनाया व्हाइट हाउस मॉडल
इस बार तुषार शर्मा ने एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस का निर्माण किया है. यह देखने में बहुत ही सुंदर और अद्भुत है. रद्दी से बना यहॉ व्हाइट हाउस देखने में हूबहू असली व्हाइट हाउस की तरह है. इसे रंगीन लाइटों से सजाया गया है.

अखबार की रद्दी से बना व्हाइट हाउस.

लॉकडाउन में आया आइडिया
तुषार शर्मा, मुजफ्फरनगर, थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं. तुषार ने लॉकडाउन में कुछ नया करने का सपना लेकर अखबारों की रद्दी को एक नया आकार देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वेस्ट पेपर और फेविकोल की मदद से तुषार ने अखबारों की रद्दी को एक के बाद एक सुंदर और आकर्षक इमारतों का मॉडल देकर अपनी प्रतिभा को देश विदेश तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details