मुजफ्फरनगरःचरथावल के बाद बुढ़ाना में बंधन बैंक के कर्मचारियों से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कर्मचारियों पर हमलाकर 90 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बंधन बैंक कर्मचारियों से लूट के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत मे बैंक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया.
बैंक कर्मियों से लूट
मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के लुसहना रोड का है. जहां पर बंधन बैंक कर्मचारी ग्रुप से पैसे इकट्ठा कर वापस बैंक लौट रहे थे. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और बैंक कर्मियों पर हमला कर दिया. बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले लुटेरे पैसे भरा बैग छीनकर फरार हो गये.