मुजफ्फरनगरःजिले मेंभाजपा विधायक की गाड़ी पर शनिवार को भीड़ ने हमला कर दिया. विधायक और उनके काफिले में शामिल लोगों ने भागकर जान बचाई. वारदात के बाद भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ भौराकलां थाने में पहुंचे और शिकायत की.
बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक अपने काफिले के साथ सिसौली में हो रहे जन कल्याण समिति की वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इसी दौरान काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा होकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा विधायक की गाड़ी पर टूट पड़ी. गुसाई भीड़ ने गाड़ी पर कीचड़ और काला तेल भी फेंका. इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. गनीमत रही की गाड़ी में बैठे भाजपा विधायक बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.