उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर सोनू उर्फ मनोज की संपत्ति कुर्क - Action against gangster criminals

मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर सोनू उर्फ मनोज की संपत्ति को कुर्क किया गया है. सोनू अपराधी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. साथ ही विभिन्न जनपदों में आरोपी के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

By

Published : Aug 1, 2022, 10:14 AM IST

मुजफ्फरनगर:थाना मंसूरपुर पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर अभियुक्त सोनू उर्फ मनोज की करीब 13 लाख 80 हजार रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की. खतौली तहसीलदार और सीओ ने संपत्ति कुर्ककर परिवार को मकान में रहने के लिए 3 महीने का समय दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में पुलिस कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई कर रही है. मंसूरपुर क्षेत्र का गैंगस्टर अपराधी सोनू उर्फ मनोज चोरी छिपे गैर प्रांत से अवैध शराब लाकर तस्करी करता था. साथ ही गैर इरादतन हत्या, घिनौना अपराध और अवैध रूप से धन अर्जित कर मकान का निर्माण करने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी की अचल संपत्ति को जब्त कर किया है. विभिन्न जनपदों में आरोपी के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं. अपराधी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-रोहतास बिल्डर्स के निदेशक पर बड़ी कार्रवाई, 116 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मंसूरपुर निवासी सोनू उर्फ मनोज शराब की तस्करी में जेल भी भेजा जा चुका है. इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है. रविवार को खतौली तहसीलदार आरती यादव, सीओ खतौली राकेश कुमार, मंसूरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह, लेखपाल इंदर सिंह और अन्य सोनू के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई से अवगत कराया. साथ ही 10 लाख 45 हजार की संपत्ति कुर्क कर नोटिस दिया. तहसीलदार आरती यादव को कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है.

सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोनू शराब का बड़ा तस्कर है. उसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर कार्रवाई हो चुकी है. परिवार को मकान खाली करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है. परिजनों ने तहसीलदार को बताया कि सोनू बाहर प्राइवेट नौकरी कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details