मुजफ्फरनगरः जनपद में सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने महिला से अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़कर आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी. इसके बाद आरोपियों ने महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था.
बता दें, कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर से सटे गांव की एक महिला को अपने प्रेमी के साथ खेत जाते देखकर गांव के कुछ युवकों ने पीछा कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर वहां से फरार हो गए. घटना की बात महिला ने अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने रुड़की चुंगी चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.