मुजफ्फरनगर:जिले केपुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव हरिनगर में सोमवार दोपहर खुदाई के दौरान खेत से निकली अंग्रेजी शासनकाल के समय की तोप पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तोप को लेकर जिला प्रशासन और भाकियू के बीच तकरार शुरू है. इसी बीच आगरा से तोप की जांच करने पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची. इसको लेकर भाकियू का कहना है कि वह तोप को यहां से कहीं और नहीं ले जाने देंगे, साथ ही खुदाई में मिली तोप को यहीं पर रखा जाना चाहिए.
18वीं सदी की बताई जा रही तोप
सबसे पहले पुरातत्व विभाग की टीम पुलिस और जिला प्रशासन के साथ उस खेत पर पहुंची, जहां खुदाई के दौरान तोप मिली थी. वहां से कुछ मिट्टी के अंश लिए और उसके बाद सूली वाले बाग पहुंचे, जहां पर भाकियू ने तोप को रखा हुआ था. तोप की पूरी तरह जांच की और उस तोप को 18वीं सदी का बताया. साथ ही बताया कि ऐसी तोपें मैदानी इलाकों में नहीं पाई जाती हैं, बल्कि जैसलमेर में पाई जाती हैं.