उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: रिश्वतखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - latest news of mujaffarnagar

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल वायुसेना में तैनात रॉबिन कुमार ने लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी.

रिश्वत लेते लेखपाल हुआ रंगेहाथों गिरफ्तार.

By

Published : May 17, 2019, 12:11 PM IST

Updated : May 17, 2019, 3:32 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित व्यक्ति वायुसेना में तैनात है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रिश्वत लेते लेखपाल हुआ रंगेहाथों गिरफ्तार.

यह है पूरा मामला...

  • पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्ना का है, जहां के रहने वाले रॉबिन की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था.
  • रॉबिन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल और स्थानीय एसडीएम के यहां भी की थी, जिसके बाद उनकी जमीन को नापकर कब्जा दिलाने के आदेश दिए गए थे.
  • आरोप है कि, सुनील नाम का लेखपाल रॉबिन को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.
  • जब लेखपाल ने बिना रिश्वत के काम करने से इंकार कर दिया, तब रॉबिन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण टीम की मेरठ इकाई के अधिकारियों से की, जिसके बाद रॉबिन के साथ टीम मुजफ्फरनगर पहुंची.
  • तय योजना के अनुसार, जैसे ही रॉबिन ने लेखपाल सु​नील को रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

टीम ने लेखपाल के पास से वह पैसे बरामद कर लिए, जिन्हें मार्क कर रॉबिन को लेखपाल सुनील को देने के लिए दिए गए थे. बाद में टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पहुंची ओर आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया.

Last Updated : May 17, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details