मुजफ्फरनगर: दिल्ली हिंसा में IB जवान अंकित की मौत पर उसके परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में मृतक अंकित के मां-पिता, उनकी बहन और बड़े भाई नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार दिल्ली सरकार से अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रही है. परिजनों का कहना है कि उन्हें अभी तक दिल्ली सरकार या मुख्यमंत्री की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है.
एक निजी न्यूज चैनल पर लगाया गंभीर आरोप
इस वीडियो में परिवार ने एक निजी न्यूज चैनल पर उनके खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि एक न्यूज चैनल पर दिखाया गया कि हमने कहा है कि कुछ लोग जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आए और मेरे भाई को उठा ले गए. ये बात पूरी तरह से झूठी है. मेरे भाई को आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर से निकले लोगों ने मारा है.