मुजफ्फरनगर: भारत की आजादी से पूर्व ब्रिटिश शासनकाल में 9 मई 1945 को एक दूसरे के हुए मुजफ्फरनगर के एक दंपति ने शादी के 75 साल पूरे होने पर लॉकडाउन में अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई. मुजफ्फरनगर के गांव बधाई खुर्द निवासी तीरथ सिंह की बारात जनपद सहारनपुर के कुरलकी गांव में गई थी. उस दौरान गांव में बारात तीन दिन तक रुकती थी. तीन दिन तक गांव में उत्सव जैसा माहौल था और पूरे गांव ने इस बारात का स्वागत किया था.
लॉकडाउन में मनाई शादी की 75वीं वर्षगांठ अपनी पांच पीढ़ियों के साथ मनाई शादी की 75वीं वर्षगांठ
तीरथ सिंह की उम्र लगभग 95 वर्ष तो उनकी पत्नी शांति देवी की उम्र लगभग 90 वर्ष है. लॉकडाउन की वजह से इस मौके पर कोई धूमधाम नहीं करके दोनों ने सादगी से अपनी शादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई. तीरथ सिंह के बेटे धर्मेंद्र कहते हैं कि उनके माता-पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मदर्स डे पर उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि वह अपनी माता जी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं.
तीरथ सिंह ने पूरे परिवार को लॉकडाउन का पालन करने के लिए तो कहा ही है, साथ ही वह सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी काफी सख्त हैं.