मुज्जफरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ को लेकर चल रही पंचायत में आरोपियों ने पीड़िता व उसके परिजनों को जमकर पीटा. कोतवाली पहुंची पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने उपचार के लिए पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है.
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. पीड़िता ने बाहर से आने पर अपने पिता को सारे मामले से अवगत कराया. पिता ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गांव में ही एक पंचायत बुला ली.
इसे भी पढ़ें :एनेस्थीसिया देते समय सांस की नली में फंसी थी सिरिंज, डॉक्टरों ने निकाला