उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में अगले आदेश तक बंद रहेंगे बैंक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी ने खतौली इलाके को पूरी तरह से सील करा दिया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के चलते उन्होंने सभी बैंकों को अगले आदेश तक बंद रखने के भी आदेश दिए हैं.

अनिश्चितकाल के लिए बैंक बंद
अनिश्चितकाल के लिए बैंक बंद

By

Published : Apr 23, 2020, 6:37 AM IST

मुजफ्फरनगर: मंगलवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुजफ्फरनगर प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को खतौली का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी भीड़ को एकत्रित होने न दें.

ऐसे में जब उन्हें बैंकों के सामने लगी लंबी लाइनों के बारे में बताया गया तो उन्होंने बैंकों को अगले आदेश तक न खोलने का आदेश दे दिया है. उप जिलाधिकारी इंद्रकात द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग रही थीं. इससे कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था.

वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जब तक अगला आदेश न आए तब तक बैंकों को बंद रखा जाएगा. आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जाएगी. जिलाधिकारी के आदेश के बाद खतौली को पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details