मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शुक्रवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची. इस दौरान जिला प्रशासन ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. आलिया सिद्दीकी के आने की सूचना पर आलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर में मुस्तैद दिखाई पड़े.
दरअसल, बुढ़ाना निवासी सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की ओर से मुंबई में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें पुलिस ने आलिया की शिकायत पर अभिनेता नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (धमकाना) और धारा 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्य करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
गौरतलब है कि, आलिया ने मुंबई थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरा केस मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली को जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया था. क्योंकि घटनास्थल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का कस्बा ही है, जहां नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर है. यहीं पर आलिया 8 साल पहले अपनी बच्ची के साथ नवाजुद्दीन के घर पर रह रही थी. हालांकि आलिया ने मुकदमा अब 8 साल बाद दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर आलिया सिद्दीकी आज न्यायालय में अपने 164 के बयान दर्ज कराने पहुंची थी. कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच आलिया को कोर्ट लाया गया, जहां पर न्यायाधीश के सामने आलिया ने अपने बयान दर्ज कराए.