मुजफ्फरनगर: जनपद की शाहपुर पुलिस और आबकारी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 शातिर अवैध शराब तस्करों को निरमानी रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की अंग्रेजी और देसी हरियाणा मार्का शराब बरमाद की है.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी कर शराब को लेकर जनपद में आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और शराब तस्कारों की घेराबंदी की.
इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब दो लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस और एक बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है.