उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब बरामद - शराब तस्कर और पुलिस में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में शराब तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2020, 9:15 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद की शाहपुर पुलिस और आबकारी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 शातिर अवैध शराब तस्करों को निरमानी रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की अंग्रेजी और देसी हरियाणा मार्का शराब बरमाद की है.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी कर शराब को लेकर जनपद में आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और शराब तस्कारों की घेराबंदी की.

इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब दो लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 4 कारतूस और एक बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें:-कोहरे से ढका रहेगा उत्तर प्रदेश, वाराणसी में गरज के साथ होगी बारिश

पहले से कई मकदमें दर्ज

मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर अवैध शराब तस्करों पर शामली, बागपत, सहारनपुर, हरियाणा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details