उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः मुठभेड़ के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल पुलिस ने सोमवार को एक शराब तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए. गिरफ्तार तस्कर के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और एक तमंचा बरामद हुआ है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 1:21 AM IST

मुजफ्फरनगरः चरथावल थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसके 2 अन्य साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए शराब तस्कर के पास से पुलिस ने लगभग 36 पेटी देशी शराब, एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक बोलेरो पिकअप भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज होना भी बताया जा रहा है.

सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैदपुर गांव के जंगलों में अवैध शराब तस्करी का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शराब तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे.

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके एक शराब तस्कर अमित को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके 2 अन्य साथी भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए शराब तस्कर अमित के पास से पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप कार, 36 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर तक दौड़ेगी रेपिड ट्रेन, CM योगी की हरी झंडी

सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं. पकड़े गए तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया और फरार दो अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details