मुजफ्फरनगरः चरथावल थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसके 2 अन्य साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए शराब तस्कर के पास से पुलिस ने लगभग 36 पेटी देशी शराब, एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक बोलेरो पिकअप भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज होना भी बताया जा रहा है.
सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैदपुर गांव के जंगलों में अवैध शराब तस्करी का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शराब तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे.