उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले-ये गप्पे वाली सरकार, हम पूरे करके दिखाएंगे पिछड़ों के अधूरे काम... - सपा

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह गप्पे वाली सरकार है. हमारी सरकार आई तो पिछड़ों के अधूरे काम पूरे करके दिखाएंगे.

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को लेकर कई सवाल उठाए
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को लेकर कई सवाल उठाए

By

Published : Nov 11, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 9:57 AM IST

मुजफ्फरनगरःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनपद की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में कश्यप महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम पिछड़ों के अधूरे कार्य पूरे कर दिखाएंगे. हम आपको योग्य सरकार देंगे. यह गप्पे वाली सरकार है.

वह बोले, मुख्यमंत्री ने कश्यप समाज के कितने युवाओं को नौकरी दी, जब भाजपा सरकार सब कंपनी बेच देगी तो नौकरी क्या देगी? विकास के नाम पर रंग बदला जा रहा है. भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है. जनता परिवर्तन चाहती है. पिछड़ों के लिए कोई कल्याणकारी योजना नहीं है.

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कश्यप महासम्मेलन में पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को लेकर कई सवाल उठाए

अखिलेश ने कहा कि परिवारवाद भाजपा में है. मुख्यमंत्रीजी को खानदान बहुत याद आता है. हारने वाले को खानदान ही दिखाई देता है और जीतने वाले को परिवार और समाज याद आता है. हम समाजवादी लोग हैं हमारी सरकार आएगी तो सभी का सम्मान करेंगे.


समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने जा रहा है. दलों को जोड़ने का कार्य सपा कर रही है. भाजपा सब कुछ छीन लेगी. मुख्यमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही. उन्होंने सवाल पूछा कि कितनों की आय कितनी बढ़ी. दावा किया गया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में सफर करेंगे लेकिन आज मोटरसाइकिल भी चलाना मुश्किल हो गया है.



अखिलेश ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर भी कहा कि आपके खेत नहीं बचेंगे. इन काले कानूनों से आप अपने ही खेत में मजदूर हो जाएंगे. इनके लागू होने से किसानों का कोई भला नहीं होगा. किसानों का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है.

आज नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं. सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है की मेरे नौजवान साथी अपना काम भी नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने सीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते इसलिए वह अपना घोषणापत्र भी नहीं पढ़ सकते. अखिलेश यादव ने कहा कि अब आपको तय करना होगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, अब इस अस्पताल में होगा इलाज...

जाते-जाते उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए. वहीं, अखिलेश की रैली के बाद समर्थकों ने सभी कुर्सियों व एडवरटाइजिंग होर्डिंग तोड़ दी. समर्थक बांस-बल्ली उखाड़कर घर ले गए. पुलिस मूकदर्शक बनकर उन्हें देखती रही. वहीं, अखिलेश की रैली में दावे के अनुरूप भीड़ न जुटने से भी पार्टी के नेताओं के चेहरों पर तनाव नजर आया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 15, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details