मुजफ्फरनगरःसमाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जंयत चौधरी ने शुक्रवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपने घोषणा पत्र को दोहराया.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं और जयंत चौधरी हम दोनों किसानों के बेटे हैं और किसानों के हकों के लिए आखिरी तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने पिछले साढ़े चार में बिजली कारखाने का नाम नहीं लिया. लेकिन सपा की सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी. किसानों के लिए MSP पर खरीद के लिए इंतजाम किए जाएंगे. गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि 2022 की सरकार अच्छी होगी बेहतर होगी किसान और युवाओं के लिए अच्छी होगी. एसपी कोई भी अच्छे काम का फैसला करती है तो सीएम की भाषा बदल जाती है. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी बजट से भी पैसा देना होगा तो दिया जाएगा. महिलाओं के लिए बेहतरीन सुरक्षा होगी. बीजेपी के हालात कैसे हैं न्यौता देना पड़ रहा है. जो मिल की कैपेसिटी का विस्तार सरकार बनने के बाद तय होगा.